संबलपुर, 16 जुलाई। कोल इंडिया लिमिटेड के निदेशक (तकनीकी) बी वीरा रेड्डी ने कोयला उत्पादन में उत्कृष्ट प्रदर्शन और देश की ऊर्जा जरूरतों के लिए एक बड़ा योगदान देने के लिए महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) की सराहना की है।
इसे भी पढ़ें : क्या आपने देखी हैं SECL के मेगा प्रोजेक्ट्स की ये खूबसूरत तस्वीरें :
शुक्रवार को एमसीएल के दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचे श्री रेड्डी ने ओडिशा के झारसुगुडा और सुंदरगढ़ जिलों में आईबी वैली कोलफील्ड्स के तहत कोयला खनन परियोजनाओं और आगामी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का दौरा किया।
श्री रेडडी ने MCL मुख्यालय में बैठक लेकर कामकाज की समीक्षा भी की। इस दौरान सीएमडी ओपी सिंह, निदेशक केआर वासुदेवन, केशव राव, जुगल कुमार बोरा, सीवीओ पीके पटेल आदि उपस्थित थे।
सीआईएल के निदेशक (तकनीकी) ने विभिन्न चुनौतियों के बावजूद टीम एमसीएल के निरंतर अच्छे प्रदर्शन की सराहना की। व्यवसाय संचालन में उपकरणों और प्रक्रियाओं में नवाचार करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए श्री रेड्डी ने कहा कि भूमिगत उत्पादकता में सुधार के लिए नई मशीनों और नवीन तकनीकों को पेश करने की आवश्यकता थी, जो पर्यावरण के अनुकूल भी है।
इसे भी पढ़ें : NCL : कोल सचिव डा. जैन ने सोलर प्लांट की रखी आधारशिला, निगाही माइंस का किया अवलोकन
उन्होंने टीम एमसीएल को क्षमता के 80 प्रतिशत तक विभागीय उपकरणों के उपयोग में और सुधार करने के लिए प्रोत्साहित किया। श्री रेड्डी ने सीएसआर में उत्कृष्टता के लिए भी एमसीएल की सराहना की।
कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …