नई दिल्ली, 27 मार्च। कोल इंडिया प्रबंधन और चार यूनियन के प्रमुख नेताओं के साथ आयोजित बैठक खत्म हो चुकी है। बताया गया है कि इस बैठक में नीतिगत कोई चर्चा नहीं हुई है। दरअसल सीआईएल चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल इस मीटिंग में उपस्थित नहीं थे। निदेशक (कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध) विनय रंजन ने यूनियन नेताओं के साथ बातचीत की।
इसे भी पढ़ें : महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड ने रच दिया इतिहास, कोल प्रोडक्शन @ 190 MT
18- 19 अप्रेल को जेबीसीसीआई की 9वीं बैठक बुलाए जाने को लेकर चर्चा होना बताया गया है। बैठक में एचएमएस, बीएमएस, सीटू, एटक से एक- एक नेता मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें : CMOAI ने कहा- कामगारों को 19% MGB देने का विरोध नहीं, लेकिन अफसरों के वेतन के साथ विसंगति न हो
सीआईएल प्रबंधन ने उत्पादन और उत्पादकता को लेकर चारों यूनियन से एक- एक प्रमुख नेता को बैठक के लिए बुलाया गया था। इसके पहले 6 मार्च को भी इसी तरह की बैठक की गई थी।