नई दिल्ली, 02 अप्रेल। भारतीय मजदूर संघ (BMS) के कोल प्रभारी एवं जेबीसीसीआई सदस्य के. लक्ष्मा रेड्डी ने कोल इंडिया (CIL) प्रबंधन पर इंटक (INTUC) की मदद करने का आरोप लगाया है।
इसे भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने WCL के भू-आश्रितों को रोज़गार नियुक्ति पत्र प्रदान किया
अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के महामंत्री सुधीर घुरडे द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है। इसमें बताया गया है भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ श्रमिकों की लड़ाई पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ लड़ रहा है। संगठन लंबे समय से कोयला वेतन समझौते की लड़ाई लड़ रहा है।
इसे भी पढ़ें : BMS के कोल प्रभारी रेड्डी के दावे की निकली हवा, 19% MGB नहीं हुआ लागू, डीपीई बाधा नहीं इस पर हैं अड़े
इसमें बताया गया है जेबीसीसीआई की 8वीं बैठक में केवल 19 फीसदी एमजीबी पर सहमति बनी है। वेतन समझौते के अन्य मुद्दों पर मार्च तक निर्णय हो जाए, इसका प्रयास बीएमएस द्वारा किया गया, लेकिन कोल इंडिया के कुछ शीर्ष अधिकारी जान- बूझकर किसी संगठन (इंटक) को विशेष मदद पहुंचाने 10 फरवरी को कलकत्ता हाईकोर्ट का निर्णय आने के बाद भी जेबीसीसीआई की 9वीं बैठक में देरी की गई। जेबीसीसीआई की होने वाली बैठक में सभी यूनियन से समन्वय बनाकर 11वें वेतन समझौते को अंतिम रूप दिया जाएगा।