CIL प्रबंधन ने MGB को लेकर ऑफर दिया या मजाक किया, JBCCI सदस्य भड़के

इस प्रस्ताव पर यूनियन प्रतिनिधियों की भौंहे तन गई। जेबीसीसीआई सदस्यों को इसकी उम्मीद नहीं थी सीआईएल प्रबंधन केवल तीन प्रतिशत एमजीबी के प्रस्ताव के साथ बैठक की शुरुआत करेगा।

कोलकाता, 22 अप्रेल।  कोयला कामगारों के 11वें वेतन समझौता के लिए गठित जेबीसीसीआई की चौथी बैठक में प्रबंधन ने तीन प्रतिशत एमजीबी का प्रस्ताव रखा।

इसे भी पढ़ें : कोयले की कमी से छत्तीसगढ़ के सीपीपी आधारित उद्योग बंद होने के कगार पर

इस प्रस्ताव पर यूनियन प्रतिनिधियों की भौंहे तन गई। जेबीसीसीआई सदस्यों को इसकी उम्मीद नहीं थी सीआईएल प्रबंधन केवल तीन प्रतिशत एमजीबी के प्रस्ताव के साथ बैठक की शुरुआत करेगा।

यूनियन ने प्रबंधन के इस ऑफर को सिरे से खारिज कर दिया और बैठक से आहर निकल आए। मान मनव्वल के बाद दोबारा बैठक शुरू हुई, लेकिन एमजीबी पर कोई बात नहीं बन सकी। जेबीसीसीआई सदस्यों ने प्रबंधन से कहा कि तीन प्रतिशत का प्रस्ताव किसी भी स्थिति में मंजूर नहीं है। प्रबंधन को नए ऑफर के साथ बैठक में उपस्थित होने कहा गया।

इसे भी पढ़ें : नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट को कब मिली थी मंजूरी? I- X तक का समझौता कब- कब हुआ लागू और कब हुए हस्ताक्षर, जानें :

बताया गया है कि अगली बैठक जून में किए जाने के लिए सहमति बनी है। बैठक में उपस्थित होने कहा गया। बताया गया है कि अगली बैठक जून में किए जाने के लिए सहमति बनी है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing