कोलकाता (IP News). नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट- 11 के लिए गठित जेबीसीसीआई की पहली बैठक लंबित सहित अन्य मुद्दों को उठाए जाने के साथ खत्म हुई। अगली बैठक सितंबर में हो सकती है।
इसे भी पढ़ें : जेबीसीसीआई – XI : पहली बैठक में NCWA से परे मुद्दे उठे, चेयरमैन ने चुनौतियों का किया जिक्र, अगली मीटिंग दो माह बाद
इधर, एचएमएच के नेता जेबीसीसीआई सदस्य शिवकुमार यादव के अनुसार सीआईएल प्रबंधन ने अपनी चाल चली थी। प्रबंधन ने चारों यूनियन से एक- एक प्रतिनिधि को बोलने के लिए चयनित कर रखा था। इसके लिए समय भी निर्धारित किया गया था।
इसे भी पढ़ें : नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट को कब मिली थी मंजूरी? 1-10 तक का समझौता कब- कब हुआ लागू और कब हुए हस्ताक्षर, जानें :
प्रबंधन चाहता था कि गिनती के प्रतिनिधि अपनी बात रखें और चाय नाश्ता कर मीटिंग खत्म कर दी जाए। एचएमएस के प्रतिनिधियों शिवकुमार यादव, सिद्धार्थ गौतम ने इसका पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि सभी अनिवार्य सदस्यों को बोलने का पूर्ण अधिकार है और प्रतिनिधिगण यहां चाय नाश्ता करने नहीं बल्कि मज़दूरों को उनका हक दिलाने आए हैं। इसके बाद प्रतिनिधियों ने मुद्दे रखे।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …