कोलकाता, 21 जून। कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) प्रबंधन ने अपने अनुषांगिक कंपनियों की रेटिंग (वित्तीय वर्ष 2021- 22) जारी कर दी है। 20 जून को आयोजित हुई कोल इंडिया बोर्ड (Coal India Board) की 453वीं बैठक में स्कोर के आधार पर रेटिंग तय की गई थी।
इसे भी पढ़ें : NCWA- XI : DPE, GFR के उल्लंघन से घबरा रहा?, यूनियन नेताओं में सुगबुगाहट
अनुषांगिक कंपनियों की रेटिंग के आधार पर कोयला अधिकारियों को पीआरपी (performance related pay) भुगतान होगा। पीआरपी के रूप में अधिकारियों को मोटी रकम मिलेगी। यह वेतन के अतिरिक्त है, जो साल में एक बार प्रदर्शन के आधार पर दी जाती है। जिस कंपनी की जो रेटिंग है, उस कंपनी के अधिकारियों को उसी अनुरूप पीआरपी का भुगतान किया जाएगा। पीआरपी के रूप में डेढ़- दो लाख से सात- आठ लाख तक कोयला अधिकारियों को मिलेंगे। जून में ही भुगतान कर दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें : कोयला कामगारों के पास CIL के शेयर खरीदने का मौका, 21 जून को खुल रहा ऑफर
एक्सीलेंट वाली कंपनियों के अधिकारियों को सबसे ज्यादा आर्थिक लाभ पीआरपी के तौर पर होगा। इसके बाद वैरी गुड और फिर गुड रेटिंग वाली कंपनियों के अधिकारियों को रकम मिलेगी।
देखें कंपनीवार स्कोर एवं रेटिंग (वित्तीय वर्ष 2021- 22) :
Company Score Rating
ECL 61.46 Good
BCCL 88.93 Very Good
CCL 91.99 Excellent
NCL 96.26 Excellent
WCL 90.14 Excellent
SECL 69.67 Good
MCL 95.18 Excellent
CMPDIL 93.56 Excellent