कोलकाता, 06 मार्च। कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) की अनुषांगिक कंपनियों में “महिला कल्याण समिति“ का गठन होगा। सीआईएल के निदेशक (कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध) विनय रंजन ने अनुषांगिक कंपनियों के डीपी को इस आशय का पत्र जारी किया है।
इसमें बताया गया है कि सीआईएल के 50वें स्थापना दिवस और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2025 के अवसर पर, सहायक कंपनी की महिला कर्मचारियों (अर्थात कार्यकारी और गैर-कार्यकारी) से मिलकर एक “महिला कल्याण समिति“ गठित करने का निर्णय लिया गया है, जिसका नेतृत्व एक वरिष्ठ महिला कार्यकारी (अधिमानतः ई-7 ग्रेड या उच्चतर) करेंगी, जो सहायक कंपनी की महिला कर्मचारियों के कल्याण से संबंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श करेगी।
समिति तिमाही आधार पर अपनी बैठक बुला सकती है और संबंधित सहायक कंपनी की महिला कर्मचारियों के कल्याण के लिए अपनी सिफारिशें सहायक कंपनी के निदेशक (कार्मिक) को प्रस्तुत कर सकती है।
समिति की सिफारिशों को संबंधित सहायक कंपनी के कल्याण विभाग के माध्यम से लागू किया जा सकता है।
इधर, अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ (ABKMS) के महामंत्री सुजीत सिंह ने कहा कि बीएमएस (BMS) के कोल प्रभारी के. लक्ष्मा रेड्डी के प्रयास से महिला कल्याण समिति के गठन का निर्णय सीआईएल प्रबंधन द्वारा लिया गया है। महामंत्री सुजीत सिंह ने कहा कि भारतीय खदान मजदूर संघ इस मुद्दे को उठाते आ रहा है।