कोरबा (IP News).  वर्ष 2024 तक कोल इंडिया लिमिटेड के अनुषांगिक कंपनियों के अंतर्गत संचालित 27 कोयला खदानें बंद हो जाएंगी। इनमें ज्यादातर भूमिगत खदानें शामिल हैं। केन्द्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने संसद में इसकी जानकारी दी है। कोयला मंत्री ने यह भी कहा है कि खदान बंद होने पर वहां नियोजित कामगारों की छंटनी नहीं की जाएगी। यहां बताना होगा कि बीते तीन वर्षों के दौरान 54 कोयला खदानें उत्पादन से बाहर हो चुकी हैं। आगामी तीन वर्षों में बंद होने वाली खदानों की कंपनीवार सूची:

  • ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ECL): निंघाह UG, मधुसूदनपुर 7 पिट इंक्लाइन
  • भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL): भोवरानार्थ UG, भागबंद, केबी 10/12 पिट UG, पीबी परियोजना UG, मूदीडीह UG, जोगीडीह UG, खरखरी UG, महेशपुर UG
  • सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL): उरीमरी UG, सारूकेरा UG, भुरंकुंडा UG, पिपरखार OC
  • नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL): ककरी OC
  • वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL): सरनी UG, बरकुई OC, माना UG, शोभापुर UG, उमरेर विस्तार OC, जुनाद OC
  • साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL): जमुना 9 एवं 10 UG, नौरोजाबाद वेस्ट UG, पाली UG, बिजुरी UG, कपिलधारा UG
  • महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL): ओरियंट 3 UG
  • Website Designing