कोरबा, 31 दिसम्बर। कोल इंडिया के चौथे कॉरपोरेट अकाउंट मीट (CIL’s fourth corporate account meet ) का आयोजन एसईसीएल (SECL) कोरबा क्षेत्र में 30-31 दिसंबर के बीच किया जा रहा है। इस मीट में कोल इंडिया के साथ ही सभी सहायक कंपनियों के वित्त अधिकारी सम्मिलित हो रहे हैं।

यह आयोजन दो दिनों तक चलेगा जिसमे कोल इंडिया एवं सभी सहायक कंपनियों के मध्य सामंजस्य स्थापित करने के साथ साथ एकरूपता लाने के लिए चर्चा की जाएगी।

कार्यक्रम का शुभारंभ एसईसीएल के निदेशक (वित्त) डी सुनील कुमार की अध्यक्षता में किया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में उपस्थित विभिन्न कंपनियों के सभी वित्त अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य सभी वित्त अधिकारियों द्वारा आपस में विचार विमर्श कर एक दूसरे के साथ जानकारी आदान प्रदान कर कार्य के दौरान आने वाली अड़चनों का समाधान किया जा सके।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय महाप्रबंधक दीपक पंड्या तथा मुख्यालय एवं कोरबा क्षेत्र के वरिष्ठ वित्त अधिकारी उपस्थित रहे।

  • Website Designing