नई दिल्ली, 01 अक्टूबर। रविवार अवकाश दिवस पर कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) प्रबंधन द्वारा जारी एक ईमेल ने कोयला कामगारों के बीच बैचेनी ला दी। इस ईमेल के माध्यम से सीआईएल प्रबंधन ने अगले आदेश तक सितम्बर का वेतन जारी नहीं करने का फरमान दिया था।
इसे भी पढ़ें: कोयला कामगारों का बोनस : नाथूलाल बोले- कुछ भी हो जाए एक लाख रुपए से कम में समझौता नहीं होगा
रविवार की सुबह साढे़ ग्यारह बजे सभी अनुषांगिक कपंनियों को भेजे गए ईमेल में कहा गया कि वे कामगारों की पे- स्लीप तैयार न करें। इसके लिए जबलपुर हाईकोर्ट द्वारा 29 अगस्त को दिए गए फैसले का हवाला दिया गया। वेतन जारी नहीं करने के फरमान के साढ़े चार घण्टे बाद ही सीआईएल प्रबंधन का एक और ईमेल आया। इसमें कहा गया है कि वेतन 2- 3 दिनों के भीतर जारी किया जा सकेगा।
इसे भी पढ़ें: कमॅर्शियल माइनिंग: कोयला मंत्रालय ने 6 कोल ब्लॉक्स के सफल बोलीकर्ताओं के साथ किया MoU
सीआईएल प्रबंधन के इस निर्देश से आंशका व्यक्त की जा रही है कि कोयला कामगारों को एनसीडब्ल्यूए- XI के अनुसार बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा या नहीं।