धनबाद, 10 जुलाई। बुधवार को चार नए लेबर कोड को निरस्त करने सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर सीटू ने बीसीसीएल के पश्चिमी झरिया क्षेत्र के मुरलीडीह 20/ 21 कोलियरी हाजिरी घर के समक्ष प्रदर्शन किया।
राष्ट्रीय मांग दिवस के तहत आयोजित कार्यक्रम में उनकी मांगों में सार्वजनिक उद्योगों एवं सरकारी विभागों का निजीकरण पर रोक, कोयला क्षेत्र में एमडीए को रद करने, एचईसी को पुनः चालू करने, सभी श्रमिकों के लिए मूल्य सूचकांक से जुड़े 26 हजार प्रति माह न्यूनतम मजदूरी देने, ईपीएफ, ईपीएस एवं इस डी एलाई के बकाया भुगतान में मालिकों को की गई छूट को रद्द करने, समान काम के बदले समान वेतन देने, सभी असंगठित मजदूरों का पंजीकरण, पेंशन सहित व्यापक सामाजिक सुरक्षा की गारंटी देने, नई पेंशन स्कीम को रद्द कर पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करने, ईपीएस के तहत न्यूनतम 10,000 रुपए पेंशन देने, आंगनबांड़ी, आशा सहिया, मध्याह्न भोजन कर्मी एवं अन्य स्कीम वर्करों को सरकारी कर्मचारी की मान्यता देने एवं उनका न्यूनतम वेतन और सामाजिक सुरक्षा की गारंटी देना आदि शामिल है।
इस दौरान बिहार कोलियरी कामगार यूनियन सीटू के संयुक्त महामंत्री मानस चटर्जी, पीएन तिवारी, कृष्णा रजक, उदय कुमार सिंह, केदार सिंह, विजय हाजरा, अशोक दसौंधी, प्रमोद कुमार सिंह, दुखन महतो, लालजी कुर्मी, राजू हांडी, नूर मोहम्मद, नंदू मांजी आदि उपस्थित थे।