सिंगरौली, 10 जुलाई। सीटू से सम्बद्ध ऑल इंडिया कोल वर्कर्स फेडरेशन के आह्वान पर कोलफील्ड लेबर यूनियन द्वारा एनसीएल के बीना क्षेत्र में गेट मीटिंग की गई।

कामगारों को सीआईएल प्रबंधन द्वारा वेतन समझौते को लेकर अपनाए जा रहे टालमटोल रवैये की जानकारी दी गई। श्रमिक नेता एसपी सिंह, पीएस पांडे ने गेट मीटिंग को संबोधित किया। गेट मीटिंग के दौरान निम्न मुद्दों पर चर्चा की गई और मांग उठाई गई :

  • बीसीसीएल, ईसीएल और सीएमपीडीआई को कोल इंडिया से अलग करने की साजिश बंद हो, 25 फीसदी विनिवेष का निर्णय वापस हो।
  • प्रबंधन वेतन समझौते को लेकर टालमटोल का रवैया छोड़े और इसे जल्द संपन्न कराए। 3 फीसदी एमजीबी का प्रस्ताव देकर प्रबंधन कोयला मजदूरों का अपमान न करें।
  • कोयला खदानों को नीलामी द्वारा निजी कंपनियों को देना बंद हो, विदेश से कोयला आयात बंद किया जाए।
  • एनएमपी के तहत कोल इंडिया की 160 खदानों को निजी हाथों में देने की योजना रद्द करो।
  • नेहरू चिकित्सालय में बंद पड़ी एमआरआई एवं सिटी स्कैन मशीनों को चालू किया जाए।
  • बाहर इलाज वाले बीमार कर्मचारियों को बिना देर किए रेफर किया जाए।
  • खदानों के हाल रोड का डीजीएमएस के सर्कुलर के अनुसार चौड़ीकरण किया जाए।
  • एनसीएल बीना परियोजना के खदान में कोल यार्ड नंबर 2 पर 9 जुलाई, 2022 को संविदा कर्मचारी की ट्रेलर से दबने पर मौत हो गई थी, इसकी जांच कराई जाए एवं मृतक के परिजनों को उचित कंपनसेशन का भुगतान कराया जाए।

कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/ 

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …