नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य है जो बड़े पैमाने पर ड्रोन प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल को बढ़ावा दे रहा है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में पांच ड्रोन स्कूल स्थापित किए जाएंगे। ड्रोन प्रौद्योगिकी से वैश्विक अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण बदलाव आएगा।
श्री सिंधिया ने ग्वालियर में आयोजित ड्रोन मेला में यह बात कही। नागरिक विमानन मंत्रालय, मध्य प्रदेश सरकार तथा भारतीय वाणिज्य और उद्योग परिसंघ ने कल ग्वालियर में माधव प्रौद्योगिकी और विज्ञान संस्थान में संयुक्त रूप से इस मेले का आयोजन किया। ड्रोन मेला आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित कई कार्यक्रमों का हिस्सा है।
इस कार्यक्रम में ड्रोन निर्माता, सेवा प्रदाता, ड्रोन में रूचि रखने वाले और उपयोग करने वाले लोग, विशेष रूप से विद्यार्थी, किसान और आम जनता बडी संख्या में उपस्थित हुए। कार्यक्रम में ड्रोन प्रदर्शनी, ड्रोन का प्रदर्शन, ड्रोन प्रतियोगिता, ड्रोन के बारे में बातचीत जैसे कार्यक्रम आयोजित हुए।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। इस कार्यक्रम में दस हजार से अधिक लोग शामिल हुए।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …