नई दिल्ली, 24 जुलाई। कोयला आयात (Coal Import) में कमी लाने के तमाम दावों के बावजूद इसमें बढ़ोतरी हो रही है। चीन (China) से भी कोयला मंगाया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया राजस्व @ 1,41,967 करोड़ रुपए, MCL उत्पादन में टॉप पर तो SECL रेवन्यू में आगे

कोयला मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वर्ष 2023- 24 में 261 मिलियन टन (MT) कोयला विभिन्न देशों से इम्पोर्ट किया गया। 2022- 23 में 237.67 मिलियन टन कोयला आयात किया गया था। 2021- 22 में 208.63 मिलियन टन कोयला आयात हुआ था। भारत में सबसे अधिक कोयला इंडोनेशिया से आता है।

इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया ने ग्रेफाइट माइनिंग बिजनेस में रखा कदम, इस राज्य में मिला लाइसेंस

देखें वर्ष 2023- 24 में किस देश से कितना कोयला आयात किया गया (आंकड़े मिलियन टन में):

  • ऑस्ट्रेलिया- 43.70
  • कनाडा- 3.17
  • चीन पीआरपी- 0.09
  • इंडोनेशियाई- 115.71
  • मोजाम्बिक- 8.71
  • न्यूजीलैंड- 0.22
  • रूस- 22.88
  • दक्षिण अफ्रीका- 28.52
  • यू.एस.ए.- 21.22
  • सिंगापुर- 10.07
  • अन्य- 6.71
  • कुल- 261.00
  • Website Designing