सिंगरौली, 19 जून। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में कोयला मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में चल रहे ‘स्वच्छता पखवाड़े’ के दौरान सभी कार्य स्थलों, आवासीय परिसरों, चिकित्सालयों, बाज़ारों व आस पास के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर साफ़ सफ़ाई का कार्य चल रहा है।
कम्पनी में 16 जून से पखवाड़े का आग़ाज़ हुआ था और 30 जून 2022 तक सभी परियोजनाओं व इकाइयों में मनाया जाएगा।
इसे भी पढ़ें : सीएमडी डा. मिश्रा का बेबाक बयान- एसईसीएल पटरी पर नहीं है, 200 MT को लेकर कहा- तलवार को धार देनी होगी
कार्यस्थलों पर दिलाई जा रही स्वच्छता शपथ
एनसीएल के विभिन्न कोयला क्षेत्रों में महाप्रबंधक कार्यालय सहित खदान क्षेत्र, टाइम ऑफ़िस, कार्यशालाओं व चिकित्सालयों इत्यादि स्थानों पर सभी कर्मी परिसर को स्वच्छ रखने, स्वच्छता के लिए श्रमदान करने तथा औरों को भी स्वच्छता के प्रति सजग करने का संकल्प ले रहे हैं जिससे सभी में इसके प्रति जागरूकता व प्रतिबद्धता बढ़ रही है।
जन-जन को जागरूक करती स्वच्छता रैलियाँ
एनसीएल की विभिन्न परियोजनाओं में स्कूली बच्चों व कर्मियों की मदद से स्वच्छता रैली निकाली जा रही हैं जिससे स्वच्छता की मुहिम को घर घर तक पहुँचाने में मदद मिल रही है। प्रत्येक वर्ष की भाँति ही इस वर्ष भी बच्चे इस मुहिम के सबसे सशक्त वाहक साबित हो रहे हैं।
अमलोरी, ककरी, झिंगुरदा क्षेत्र में निकाली गई स्वच्छता रैलियों ने बड़ी संख्या में बच्चे व कर्मी शामिल हुए और आवासीय परिसर के साथ ही आस पास के लोगों को भी इस मुहिम के प्रति जागरूक किया । इस दौरान लोगों को गीला कचरा व सूखा कचरा अलग अलग रखने, गंदगी को बाहर न फेकने, प्लास्टिक के उपयोग को बंद करने जैसे अनेक संदेश दिए गए।
बड़े पैमाने पर चल रही साफ़ सफ़ाई व प्लास्टिक मुक्ति की मुहिम
एनसीएल की परियोजनाओं व इकाइयों में सभी कार्यस्थलों, पार्कों, चिकित्सालयों व अन्य कल्याण स्थलों जैसे कैंटीन, रेस्ट शेल्टर, मनोरंजनालयों इत्यादि में बड़े स्तर पर साफ़ सफ़ाई की जा रही है। आवासीय परिसर की सड़कों व नालियों, घरों के पीछे, सड़कों के किनारे, शौचालयों इत्यादि की सफ़ाई भी लगातार की जा रही है।
इसे भी पढ़ें : देश में कोयले के घरेलू उत्पादन में 28.6 प्रतिशत की वृद्धि
परिसर को प्लास्टिक मुक्त रखने के लिए साप्ताहिक बाज़ारों में दुकानदारों को कपड़े के थैले वितरित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही सभी प्रमुख स्थानों पर डस्टबिन की उपलब्धता भी सुनिश्चहित की जा रही है।
गौरतलब है कि एनसीएल वर्ष 2014 से ही सिंगरौली परिक्षेत्र में स्वच्छ भारत अभियान की मजबूत कड़ी के रूप में कार्य कर रही है। इस वर्ष स्वच्छता पखवाड़े के दौरान परिसर को प्लास्टिक से मुक्त रखने, अपशिष्ट प्रबंधन, जल संरक्षण, वृक्षारोपण, कार्यस्थल पर सामग्री के सही रखरखाव, चुने हुए स्थानों का सौंदर्यीकरण, श्रमदान, सफाई अभियान तथा आस पास के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की दिशा में अनेक कार्य भी प्रमुखता से किए जा रहे हैं।
कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …