भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा कि जेएसडब्ल्यू समूह और दक्षिण कोरियाई इस्पात कंपनी पोस्को का संयुक्त उद्यम उनके गृह जिले क्योंझर में एक अत्याधुनिक इस्पात संयंत्र स्थापित करेगा।
जेएसडब्ल्यू-पोस्को (JSW- POSCO) संयुक्त उद्यम के संयंत्र के लिए स्थान के चुनाव को लेकर देश भर में चल रही अटकलों के बीच माझी ने यह जानकारी दी।
दिवाली मनाने के लिए क्योंझर की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे माझी ने संवाददाताओं से कहा, आगामी मेक-इन ओडिशा सम्मेलन को लेकर दिल्ली और मुंबई में आयोजित हमारे कार्यक्रम के दौरान मैंने क्योंझर जिले में एक इस्पात संयंत्र की स्थापना के लिए जेएसडब्ल्यू और पोस्को दोनों के साथ चर्चा की थी।
मुख्यमंत्री ने कहा, इस बीच, दोनों कंपनियों ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। वे इस काम को संयुक्त रूप से पूरा करेंगे।
उन्होंने क्योंझर जिले में भी ऐसा करने की बात कही है। इसकी प्रक्रिया जारी है और ओडिशा को एक और इस्पात संयंत्र मिलेगा। दोनों इस्पात निर्माता कंपनियों ने 29 अक्टूबर को मुंबई में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे। इस साझेदारी के तहत भारत में 50 लाख टन प्रति वर्ष की प्रारंभिक क्षमता के साथ एक एकीकृत इस्पात संयंत्र लगाया जाएगा।