उत्तर प्रदेश में उठापटक की खबरों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली आ रहे हैं। योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा योगी आदित्यनाथ गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात करेंगे। सूत्र यह दावा कर रहे है कि इस बैठक में उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर बड़ी रणनीति तय की जा सकती है। साथ ही साथ इस बैठक में उत्तर प्रदेश संगठन और मंत्रिमंडल विस्तार पर भी चर्चा की जा सकती है। यह भी बताया जा रहा है कि एकके शर्मा को लेकर भी फैसला किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: वरिष्ठ नेता मोइली का बड़ा बयान, कहा – कांग्रेस को ‘बड़ी सर्जरी’ की जरूरत, प्रतिस्पर्धी राजनीति की तैयारी हो, सिर्फ विरासत पर निर्भर नहीं रहना चाहिए

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा के चुनाव है। भाजपा के अंदर खींचतान की भी खबरें हैं। भाजपा और संघ के नेता पहले ही लखनऊ में बैठक कर चुके हैं। लखनऊ में भाजपा और आरएसएस के नेताओं की बैठक के बाद दिल्ली में नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भाजपा की एक बैठक हुई थी। भाजपा के उत्तर प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित से भी मुलाकात की थी।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing