कोरबा, 19 जून। रविवार को कोरबा में सीएमडी डा. प्रेम सागर मिश्रा ने साफगोई के साथ कहा कि एसईसीएल पटरी पर नहीं है। 200 मिलियन टन के लक्ष्य को लेकर जो तैयारी होनी चाहिए वो नजर नहीं आ रही है। हम इसमें चूक रहे हैं।
इसे भी पढ़ें : देश में कोयले के घरेलू उत्पादन में 28.6 प्रतिशत की वृद्धि
वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा- 2021 के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए सीएमडी ने कहा कि लोग कहते हैं एसईसीएल पटरी पर आ रहा है, लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है। हमें सच कहना होगा। 200 मिलियन टन का सपना अभी दूर है। डा. प्रेम सागर मिश्रा ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा कि हम मानसून से लड़ने के लिए भी तैयार नहीं दिख रहे हैं।
यहां बताना होगा कि चालू वित्तीय वर्ष के लिए एसईसीएल को 182 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य मिला है। एसईसीएल प्रबंधन ने इस लक्ष्य को भेदने के लिए 200 मिलियन टन का नारा दिया है।
सीएमडी ने कहा कि जब इतिहास की बात होती है तो इस कंपनी (एसईसीएल) का नाम भी शुमार होता है। एसईसीएल 50 मिलियन टन, 100 मिलियन टन और 150 मिलियन टन कोयला उत्पादन करने वाली पहली कंपनी रही है, तो हम 200 मिलियन टन का उत्पादन कर पहली कंपनी क्यों नहीं बन सकते।
इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया : भूमिगत कोयला खदानों से उत्पादन चार गुना करने की तैयारी, हरित खनन के विकल्पों पर जोर
उन्होंने कहा कि कंपनी के पास साधन हैं, संसाधन हैं और कार्य संस्कृति भी है। फिर से उसी उत्कृष्टता को प्राप्त करने तलवार को धार देनी होगी। तलवार चमकेगी और विजय प्राप्त करेंगे। इतिहास बदलेंगे और नया इतिहास बनाएंगे। सीएमडी ने कहा कि एसईसीएल को फिर से नई बुलंदी पर पहुंचाना है।
कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …