रायपुर, 24 मई। राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम के CMD आरके शर्मा ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन से मुलाकात की है।
इस दौरान उन्होंने बताया, राजस्थान की कैप्टिव कोल माइंस में जून के पहले सप्ताह तक का ही कोयला बचा है। अगर नई खदान से उन्हें कोयला नहीं मिला तो 4 हजार 340 मेगावॉट के थर्मल प्रोजेक्ट बंद हो जाएंगे।
अधिकारियों ने इसे सौजन्य मुलाकात बताकर बातचीत का अधिक विवरण देने से इनकार कर दिया है। हालांकि बताया यह जा रहा है कि इस मुलाकात में हसदेव अरण्य क्षेत्र में खनन के विरोध का मामला उठा है। कोल ब्लॉक की आवंटी राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम ने इस विरोध काे खत्म कर कोयला उत्पादन शुरू करने में प्रशासन की मदद मांगी है।
आरके शर्मा सोमवार को सूरजपुर और सरगुजा के कलेक्टरों व पुलिस अधीक्षकों से भी मिलने गए थे। वहां उन्होंने स्थानीय प्रशासन से खनन प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में सहयोग मांगा। उनका कहना था, इस परियोजना में देरी से किसी का भला नहीं होगा।
वहां भी उन्होंने कहा था, उनके परसा ईस्ट केते बासन खदान में जून के पहले सप्ताह तक का ही कोयला बचा हुआ है। उसके बाद उनके सामने कोयले की भयंकर किल्लत खड़ी हो जाएगी। अगर दो नई खदानों में समय से उत्पादन शुरू नहीं हुआ तो राजस्थान में ब्लैक आउट की स्थिति निर्मित होगी।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …
साभार : भास्कर