नागपुर, 23 मई। वित्त वर्ष 2021/2022 में निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (Corporate social responsibility या “CSR”) के अंतर्गत सी.एम.पी.डी.आई., क्षेत्रीय संस्थान-4, नागपुर द्वारा कुल 81.34 लाख समाज के स्वास्थ्य, पोषण एवं शिक्षा इत्यादि पर खर्च किया गया।
क्षेत्रीय संस्थान-4, नागपुर द्वारा किया यह खर्च सीएमपीडीआई के सातों क्षेत्रीय संस्थानों में सर्वाधिक है। सीएमपीडीआई क्षेत्रीय संस्थान 4, मनोज कुमार के सक्षम नेतृत्व में कार्य कर रही है।
इस क्षेत्रीय संस्थान के संरक्षक/मार्गदर्शक एस. के.गोमस्ता,निदेशक (टी/सीआरडी) हैं। मनोज कुमार, अध्क्ष सह प्रबंध निदेशक, सीएमपीडीआई – कोल इंडिया लिमिटेड की इस अनुषंगी कंपनी के मुखिया हैं।
निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत दिनांक 22.05.2022 सी.एम.पी.डी.आई., क्षेत्रीय संस्थान-4, नागपुर द्वारा मध्य भारत की थेल्लसेमिया सोसाइटी ऑफ इंडिया ,रुघवानी चाइल्ड केयर सेंटर एवं हॉस्पिटल,जरिपटका नागपुर को थैलसेमिया जेसी गंभीर बीमारी की चिकित्सा हेतु 12 लाख मुल्य के उपभोग्य (consumables) जेसे की लेउकोसाइट फ़िल्टर(Leucocyte filter),बीटी सेट(BT set),इंटराकैथ (Intracath) इत्यादि को निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (Corporate social responsibility) के अंतर्गत प्रदान दिये गए।
यह उपभोगय थैलसेमिया मेजर (Thallasemia Major) पीड़ित बच्चों/रोगियों को खून चढ़ाने (blood transfusion) में मददगार साबित होंगे। थैलसेमिया एक दुर्लभ आनुवांशिक बीमारी एवं समय पर इलाज न किए जाने पर घातक/जानलेवा है।
इस संबंध में क्षेत्रीय संस्थान की एक टीम जिसमे सोमनाथ राय,विभागाध्यक्ष(गवेषण), सीताराम लोमरोर, मुख्य प्रबन्धक(पर्यावरण), श्रीमति जसप्रीत कौर काहलों,विभागाध्यक्ष (कार्मिक/प्रशासन) एवं उप प्रबन्धक (कार्मिक) /नोडल ऑफिसर CSR- मिस प्रियंका तिवारी ने डॉक्टर विंकी रुघवानी,अध्यक्ष मध्य भारत की थेल्लसेमिया सोसाइटी ऑफ इंडिया से 22.05.2022 को मुलाक़ात की एवं सीएमपीडीआई द्वारा प्रदत्त मेडिकल उपकरणों एवं सुविधा का उदघाटन किया।
थेल्लसेमिया सोसाइटी ऑफ इंडिया ,रुघवानी चाइल्ड केयर सेंटर एवं हॉस्पिटल,जरिपटका नागपुर मे पंजीकृत सभी थेल्लसेमिया पीड़ित बच्चे एवं रोगी निम्न सामाजिक वर्ग से संबंध रखते हैं एवं इनके परिवार इसका खर्च वहन नहीं कर सकते।
डॉक्टर विंकी रुघवानी,अध्यक्ष मध्य भारत की थेल्लसेमिया सोसाइटी ऑफ इंडिया ने सीएमपीडीआई के इस कार्य एवं मदद की सराहना की एवं धन्यवाद ज्ञापन किया।सीएमपीडीआई के द्वारा की गयी मदद से निस्संदेह इस क्षेत्र में समाज की मदद होगी एवं सीएमपीडीआई अपने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के लोगो –Empowering people for Inclusive growth को भली भाति पूरा कर रहा है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …