Suryakant Tiwari
Suryakant Tiwari

रायपुर, 10 जुलाई। छत्तीसगढ़ में पिछले दिनों आयकर विभाग की छापेमारी के बाद चर्चा में आए कोल कारोबारी सूर्यकांत तिवारी ने वीडियो के जरिए बयान जारी किया है। तिवारी ने आरोप लगाया है कि उन्हें आयकर विभाग ने कांग्रेस सरकार को गिरा कर ‘एकनाथ शिंदे’ की तरह मुख्यमंत्री बनने का प्रस्ताव दिया था।

सूर्यकांत तिवारी कई धंधों के अलावा अडानी के कोयला व्यवसाय से भी जुड़े हैं। तिवारी ने कहा कि इनकम टैक्स के अधिकारियों ने उनके परिवार को डराया धमकाया और उनके साथ मारपीट भी की। छापे के दौरान आईटी के लोग यह दबाव बना रहे थे कि वे सीएम हाउस से जुड़े अधिकारी का नाम लें। तिवारी के अनुसार आईटी के अधिकारी छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन की बात भी कर रहे थे।

सूर्यकांत तिवारी ने कहा कि वे 20 सालों से कोयला व्यवसाय से जुड़े हैं। इस दौरान 15 साल तक रमन सिंह का कार्यकाल रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह को पता होना चाहिए कि आईटी की रेड पड़ने से कोई अपराधी नहीं हो जाता। पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा मुझे गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है। तिवारी ने कहा कि यदि वे जेल गए तो बगल वाली सेल मेंं डा. रमन सिंह भी होंगे।

छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग ने पिछले दिनों कांग्रेस नेताओं के करीबी सूर्यकांत तिवारी समेत कई लोगों के घरों और दफ़्तरों पर छापा मारा था। आईटी ने कहा था कि कोयला परिवहन से आए अवैध पैसे चुनाव में खर्च हुए और अधिकारियों को दिए गए। 200 करोड़ रुपए के लेनदेन की बात आईटी ने कही थी। एक कोल वाषरी के लिए 45 करोड़ रुपए नगद भुगतान का भी जिक्र किया गया था।

आईटी की छापेमारी के बाद कांग्रेस और भाजपा में टॉक युद्ध शुरू हो गया और सूर्यकांत तिवारी को लेकर एक दूसरे का करीबी बताया जाने लगा। सोशल मीडिया पर सूर्यकांत तिवारी की भाजपा और कांग्रेस नेताओं के साथ तस्वीरों पर जंग भी छिड़ी हुई है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing