देश के विद्युत संयंत्रों में कोयला संकट के बीच सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड के सीएमडी पीएम प्रसाद ने कहा कि जहां स्टॉक कम है वहां कोल इंडिया चेयरमैन का ऑफिस और कोयला मंत्रालय द्वारा हर दिन मॉनिटरिंग हो रही है।
श्री प्रसाद ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि कोल इंडिया का स्टॉक कम से कम 20 दिनों के लिए काफी है। जिन पावर प्लांट्स में कम दिनों का स्टॉक है उनको प्राथमिकता दी जा रही है।
पिछले साल के मुकाबले कोयले की खपत 20 प्रतिशत बढ़ी है। कई पावर प्लांट्स में कोयला भंडारण 1 से 4 दिन का है जो आमतौर पर 7 से 11 दिन का होता है। इसमें 5 से 7 दिन की कोयले के भंडारण में कमी आई है। आने वाले समय में सब चीज़ ठीक हो जाएगी।
इधर, दिल्ली के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि किसी भी पावर प्लांट में 15 दिन से कम का स्टॉक नहीं होना चाहिए। अभी ज्यादातर प्लांट में 2-3 दिन का स्टॉक बचा है। एनटीपीसी सारे प्लांट 55-50 प्रतिशत क्षमता पर काम कर रहे हैं। कोयले की बहुत बड़ी समस्या इस समय है।
कोयले की उपलब्धता को लेकर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह के बयान पर श्री जैन ने कहा कि पूरे देश में बिजली के कट क्यों लग रहे हैं? हमें जानकारी नहीं है, योगी आदित्यनाथ जी को तो जानकारी होगी, वे तो उन्हीं के मुख्यमंत्री हैं, वे पत्र क्यों लिख रहे हैं।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …