कोलकाता, 04 अगस्त। रविवार की सुबह कोल एम्प्लाइज फोरम (Coal Employees Forum) के पदाधिकारियों की कोल इंडिया (CIL) चेयरमैन पीएम प्रसाद, निदेशक (कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध) विनय रंजन के साथ बैठक हुई।

कोल एम्प्लाइज फोरम के अध्यक्ष बिमन मित्रा ने बताया कि कोल भवन में आयोजित बैठक सकारात्मक रही। कोल एम्प्लाइज फोरम द्वारा उठाए गए मुद्दों को सीआईएल चेयरमैन ने गंभीरता से सुना। चेयरमैन ने सभी बिन्दुओं के निराकरण के लिए उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। सीपीआरएमएस-एनई के तहत अल्प सीएमपीएस पेंशन के मुद्दे पर चेयरमैन ने कोयला मंत्रालय से बात चर्चा कर समाधान निकालने की बात कही है।

बैठक में सीपीआरएमएसई, सीपीआरएमएस-एनई के तहत अल्प सीएमपीएस पेंशन और चिकित्सा लाभ में वृद्धि सहित इन मुद्दों पर चर्चा की गई :

  • अल्प सीएमपीएस पेंशन में वृद्धि के लिए एफसीआईआरईए नागपुर अध्यक्ष द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव
  • सीपीआरएमएसई और सीपीआरएमएस-एनई के तहत निश्चित कोष में वृद्धि
  • सीपीआरएमएसई के तहत घरेलू और ऑपरेशन बाद के उपचार के लिए राशि में वृद्धि तथा डायलिसिस, फिजियोथेरेपी का उपचार, महंगी दवाओं की खरीदी
  • उपरोक्त कारणों से सीपीआरएमएस-एनई के तहत समान प्रावधान
  • गैर सूचीबद्ध अस्पतालों में उपचार के लिए प्रतिपूर्ति, जहां कोई सूचीबद्ध अस्पताल उपलब्ध नहीं है, श्रवण यंत्र, चश्मे की खरीद, दंत चिकित्सा आदि के लिए प्रतिपूर्ति
  • एनएबीएच अस्पताल/प्रयोगशालाओं (कैंसर रोगी के लिए परीक्षण सहित) और उसमें प्रतिपूर्ति
  • सभी कंपनी अस्पतालों में कैशलेस इनडोर उपचार
  • 6 लाख सेवानिवृत्त लोगों में से केवल 85000 सेवानिवृत्त और उनके जीवनसाथियों को चिकित्सा लाभ मिल रहा है, अन्य लोगों को राज्य/केंद्र सरकार की योजना से कोई सुविधा नहीं मिल रही है, क्योंकि उन्हें 1000 रुपये से कम पेंशन मिल रही है

बैठक में कोल एम्प्लाइज फोरम के अध्यक्ष बिमन मित्रा, उपाध्यक्ष सुब्रत सिन्हा, कोषाध्यच तापस पाल, संयुक्त महासचिव अनूप बोस सहित संचल बनर्जी, एके धर मौजूद रहे।

  • Website Designing