नई दिल्ली, 26 मई। कोयला कामगारों के 11वें वेतन समझौते को अंतिम रूप दिए जाने के बाद इसका श्रेय लेने की भी दौड़ शुरू हो चुकी है। शुक्रवार को भारतीय मजदूर संघ (BMS) के काल प्रभारी एवं जेबीसीसीआई सदस्य के. लक्ष्मा रेड्डी ने केन्द्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी (Caol Minister Pralhad Joshi) से मुलाकात की। बताया गया है कि श्री रेड्डी ने कोयला कामगारों के ऐतिहासिक 11वें वेतन समझौते को सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने में सहयोग प्रदान करने करने के लिए कोयला मंत्री को धन्यवाद दिया।
एक दिन पूर्व गुरुवार को बीएमएस के कोल प्रभार श्री रेड्डी ने कोयला सचिव अमृतलाल मीणा से भेंट की थी। इस दौरान के. लक्ष्मा रेड्डी ने 11वें समझौते को कोल मंत्रालय से जल्द से जल्द स्वीकृति देकर कामगारों को जल्द भुगतान हेतु आदेश जारी करने आग्रह किया था। इसी तरह सीएमपीएफ को जल्द ऑनलाइन करने एवं सीएमपीएफ में रिक्त पदों पर यथाशीघ्र नई भर्ती करने की मांग रखी थी। कोयला खदानों में बढ़ती दुर्घटनाओं का मुद्दा भी कोल सेक्रेटरी के समक्ष उठाया गया।