कोलकाता (IP News). कोल इंडिया लिमिटेड और अनुषांगिक कपंनियों में कार्यरत नाॅन एग्जीक्यूटिव वर्ग यानी कर्मचारियों के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (Retirement Before Suporannuation Scheme) लाॅच की गई है। मंगलवार को सीआईएल के MP & IR के महाप्रबंधक अजय कुमार चौधरी ने इस आशय का आदेश जारी किया। आदेश में बताया गया है कि 30 जनवरी, 2021 को बोर्ड आफ डायरेक्टर की बैठक में लिए गए निर्णय के अुनसार इस योजना को लागू किया जा रहा है।
इस योजना के दायरे में वे कर्मचारी आएंगे जिनकी उम्र 50 वर्ष या इससे अधिक हो चुकी है अथवा जिनका कंपनी में कार्यकाल 20 वर्ष का हो चुका है। विवरण के लिए देखें पीडीएफ फाइल:
PDF Circulation-_Retirement_Before_Superannuation_for_Non_Executive_of_CIL__Subsidiaries