नई दिल्ली, 01 मार्च। चालू वित्तीय वर्ष में अप्रेल 2022 से फरवरी 2023 के दौरान कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) ने 619.70 मिलियन टन (MT) कोयला उत्पादन दर्ज किया। लक्ष्य 619.50 मिलियन टन का था। वित्तीय वर्ष 2022- 23 के लिए सीआईएल के समक्ष 700 मिलियन टन उत्पादन का लक्ष्य है। सीआईएल को वार्षिक लक्ष्य पूरा करने 80.50 मिलियन टन का और उत्पादन करना है।
इसे भी पढ़ें : कमॅर्शियल माइनिंग : दूसरे दिवस 488 MT क्षमता वाले 6 कोल ब्लॉक्स की हुई नीलामी
पहले 11 माह में कोल इंडिया ने 630.46 मिलियन टन कोल डिस्पैच किया है। कंपनी के समक्ष कोल डिस्पैच का भी 700 मिलियन टन है।
इसे भी पढ़ें : NTPC ने नियमों को ठेंगा दिखा निकाला कोयला, 81.89 करोड़ रुपए का ठोका गया जुर्माना
सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (SCCL) ने अप्रेल- नवम्बर में 60.13 मिलियन टन कोयला उत्पादन दर्ज किया है। एससीसीएल का कोयला प्रेषण 60.09 मिलियन टन रहा।
देखें 11 माह में कंपनीवार कोयला उत्पादन और वार्षिक लक्ष्य (आंकड़े मिलियन टन में) :
कंपनी उत्पादन डिस्पैच
ECL 30.46 50.00
BCCL 32.66 32.00
CCL 64.17 76.00
NCL 119.52 122.00
WCL 54.33 62.00
SECL 144.42 182.00
MCL 173.96 176.00
SCCL 60.13. 63.18
वेब स्टोरीज (Web Stories) के लिए click करें : https://www.industrialpunch.com/web-stories