नई दिल्ली, 01 दिसम्बर। चालू वित्तीय वर्ष में अप्रेल से नवम्बर के दौरान कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) ने 412.63 मिलियन टन (MT) कोयला उत्पादन दर्ज किया। लक्ष्य 413.88 मिलियन टन का था। वित्तीय वर्ष 2022- 23 के लिए सीआईएल के समक्ष 700 मिलियन टन उत्पादन का लक्ष्य है।
इसे भी पढ़ें : कोल मिनिस्टर की निवेशकों से अपील, कोयला क्षेत्र में करें निवेश, कमर्शियल कोल माइनिंग पर जोर
पहले आठ माह में कोल इंडिया ने 444.96 मिलियन टन कोल डिस्पैच किया है। कंपनी कोल डिस्पैच करने के मामले में निर्धारित लक्ष्य 443.07 मिलियन टन से आगे है।
सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (SCCL)ने अप्रेल- नवम्बर में 40.50 मिलियन टन कोयला उत्पादन दर्ज किया है।
इसे भी पढ़ें : CIL ने कहा- DPE में छूट के बगैर वेतन समझौता नहीं, एग्रीमेंट किया तो CAG करेगा सवाल
एससीसीएल का कोयला प्रेषण 40.54 मिलियन टन रहा। कैप्टीव खदानों से कोयला उत्पादन 60.91 मिलियन टन दर्ज किया गया तथा डिस्पैच 63.04 मिलियन टन हुआ।
देखें पहली छमाही में कंपनीवार कोयला उत्पादन और डिस्पैच (आंकड़े MT में) :
कंपनी उत्पादन डिस्पैच
ECL 20.61 21.95
BCCL 22.37 22.87
CCL 42.13 47.62
NCL 85.77 88.96
WCL 31.74 37.04
SECL 89.85 99.82
MCL 120.05 126.26
SCCL 40.50 40.54
Captive 60.91 63.04
कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …