नई दिल्ली, 29 सितम्बर। कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) की मानकीकरण समिति की बैठक जारी है। बोनस को अंतिम रूप देने को लेकर मंथन हो रहा है। यूनियन ने संयुक्त रूप से डेढ़ लाख रुपए का प्रस्ताव प्रबंधन के समक्ष रखा।
इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया बोनस मीटिंग अपडेट : यूनियन ने संयुक्त रूप से प्रबंधन से इतनी डिमांड की
इधर, प्रबंधन ने डेढ़ लाख रुपए बतौर बोनस देने में असमर्थता जताई। प्रबंधन 85 हजार रुपए से आगे नहीं बढ़ रहा है। यूनियन लीडर्स ने आपस में फिर से रायशुमारी कर प्रबंधन के समक्ष एक लाख पच्चीस हजार रुपए का प्रस्ताव रखा है।
इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया बोनस : यूनियन की आपस में होगी चर्चा, रामनंदन बोले- ठेका श्रमिकों को एक्सग्रेसिया दिलाकर रहेंगे
इस पर भी प्रबंधन राजी नहीं है। प्रबंधन 85 हजार रुपए पर ही अड़ा हुआ है। इधर, बैठक से सभी यूनियन लीडर्स बाहर आए गए हैं और आपस में आगे की रणनीति बना रहे हैं। कुछ यूनियन लीडर्स प्रबंधन से समझौता करने के मूड में नहीं हैं। उनका कहना है कि प्रबंधन के आगे गिड़गिडाने से अच्छा है आंदोलन की राह अपनाई जाए। 2023 में 85,500 रुपए परफार्मेंस लिंक्ड रिवार्ड यानी बोनस मिला था। यह भी बताया जा रहा है प्रबंधन अधिकतम 95 हजार रुपए तक बोनस देने तैयार हो सकता है।