आपस में चर्चा करते यूनियन के लीडर्स

नई दिल्ली, 29 सितम्बर। कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के कामगारों का बोनस तय करने वाली मानकीकरण समिति की बैठक शुरू हो चुकी है। यह बैठक नई दिल्ली स्थित सीआईएल के कार्यालय में हो रही है। इससे पहले चारों यूनियन के लीडर्स ने आपस में चर्चा की और रणनीति बनाई।

बताया गया है कि यूनियन ने संयुक्त रूप से डेढ़ लाख रुपए की डिमांड तय की है और इसका प्रस्ताव प्रबंधन के समक्ष रखा है।

मानकीकरण समिति की बैठक सीआईएल चेयरमैन पीएम प्रसाद की अध्यक्षता में हो रही है। बैठक में बीएमएस से सुधीर घुरडे, मजरूल हक अंसारी, एचएमएस से नाथूलाल पाण्डेय, शिव कुमार यादव, एटक से रामेन्द्र सिंह, सीटू से डीडी रामनंदन सम्मिलित होंगे। इसी तरह अल्टरनेटिव मेंबर के तौर पर बीएमएस से यदगिरी सथाइहा, एचएमस से रियाज अहमद, एटक से हरिद्वार सिंह, सीटू से आरपी सिंह सम्मिलित हैं।

  • Website Designing