CIL Head Office
CIL Head Office

नई दिल्ली, 05 सितम्बर। कोल इंडिया (Coal India) एवं अनुषांगिक कपंनियों सहित सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी (SCCL) के कामगारों सालाना बोनस (परफॉर्मेंस लिंक्ड रिवार्ड) तय करने 28 सितम्बर को प्रबंधन एवं यूनियन की बैठक आयोजित होगी। सोमवार को सीआईएल प्रबंधन ने इस आशय की सूचना जारी की।

यह बैठक रांची स्थित सीएमपीडीआईएल के सभा गृह में प्रातः 11 बजे से आयोजित होगी। बैठक में प्रबंधन की ओर से सीआईएल के चेयरमैन, सीआईएल के निदेशक (कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध), बीसीसीएल सीएमडी, कोयला उत्पादन करने वाली सातों अनुषांगिक कंपनियों के निदेशक (कार्मिक), सीएमपीडीआईएल के निदेशक (टी/सीआरडी), सीआईएल के कार्यपालक निदेशक (वित्त) सम्मिलित होंगे।

इसी तरह यूनियन की ओर नामित किए गए प्रतिनिधियों में सुधीर घुरडे, जयनाथ चौबे (बीएमएस), नाथूलाल पांडेय, शिवकांत पांडेय (एचएमएस), रमेंद्र कुमार (एटक), डीडी रामनंदन (सीटू) बोनस तय करने होने वाली बैठक में सम्मिलित होंगे।

2021 में कोयला कामगारों को 72,500 रुपए बोनस के तौर पर मिले थे। इस दफे एचएमएस ने एक लाख रुपए बोनस प्रदान किए जाने की मांग रखी है।

कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/ 

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing