CIL Head Office
CIL Head Office

नई दिल्ली, 28 सितम्बर। कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) प्रबंधन द्वारा बोनस को लेकर 29 सितम्बर को बुलाई गई मानकीकरण समिति की बैठक पर कोयला कामगारों की नजर रहेगी। मानकीकरण समिति की बैठक से पहले सभी यूनियन लीडर्स आपस में चर्चा करेंगे।

बैठक में भाग लेने के लिए संबंधित अधिकारियों और यूनियन लीडर्स की नई दिल्ली रवानगी शुरू हो गई है। मानकीकरण समिति की बैठक 29 सितम्बर को दोपहर तीन बजे से निर्धारित है। इसके पूर्व बैठक में सम्मिलित होने वाले चारों यूनियन के नेता आपस में बोनस की राशि को लेकर चर्चा करेंगे और प्रबंधन के समक्ष इसका प्रस्ताव रखेंगे।

सीटू के वरिष्ठ नेता और मानकीकरण समिति के सदस्य डीडी रामनंदन ने industrialpunch से चर्चा करते हुए कहा कि हमेशा यह होता आया है कि प्रबंधन के साथ बैठक के पूर्व आपस में यूनियन द्वारा चर्चा की जाती है। सभी मिलकर यह प्रयास करेंगे कि एक सम्मानजनक राशि कोयला कामगारों को परफार्मेंस लिंक्ड रिवार्ड के तौर पर मिले। 2023- 24 में कोल इंडिया को 37 हजार करोड़ रुपए से अधिक का लाभ हुआ है। इस लिहाज से प्रबंधन के साथ बात करने राशि तय की जाएगी।

सीटू नेता डीडी रामनंदन ने कहा कि ठेका श्रमिकों को कम से कम एक माह का एक्सग्रेसिया दिलाने की पहल की जाएगी। इसके लिए सीआईएल प्रबंधन पर दबाव बनाया जाएगा। बोनस एक्ट का बहाना बनाकर प्रबंधन को पल्ला झाड़ने नहीं दिया जाएगा। ठेका श्रमिकों के लिए एक्सग्रेसिया लेकर रहेंगे।

यहां बताना होगा कि 2023 में कोयला कामगारों को 85,500 रुपए बतौर बोनस मिले थे। वित्तीय वर्ष 2023- 24 में कोल इंडिया को 37,369 करोड़ रुपए का लाभ हुआ है।

  • Website Designing