बिलासपुर, 17 जनवरी। मंगलवार को कोल इंडिया चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल बिलासपुर स्थित एसईसीएल मुख्यालय पहुंचे। यहां कंपनी के उत्पादन व डिस्पैच से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर समीक्षा बैठक ली।
बैठक में एसईसीएल सीएमडी डॉ. प्रेम सागर मिश्रा, निदेशक (वित्त) जी. श्रीनिवासन, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एस.एन. कापरी, निदेशक (कार्मिक) देबाशीष आचार्या, प्रमुख विभागों के विभागाध्यक्ष एवं समस्त क्षेत्रों के महाप्रबंधकगण उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें : टीम WCL से सीएमडी मनोज कुमार हुए ’रू-ब-रू’, 105 कर्मियों को ‘स्टार पर्फोर्मर’ से नवाज़ा गया
सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने पॉवर प्वाइंट प्रस्तुति के ज़रिए कम्पनी के कार्य संचालन से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। समीक्षा बैठक के दौरान डिस्पैच से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए चेयरमैन कोल इंडिया लिमिटेड ने कहा कि हमें बेहतर प्लानिंग तथा त्वरित निर्णय शक्ति के साथ अपनी कार्यनिष्पादन को और बेहतर करने की दिशा में कार्य करना होगा जिससे कि देश की अपेक्षाओं के अनुरूप ईंधन की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।
विदित हो कि गत वर्ष की तुलना में एसईसीएल कोयला उत्पादन में 15 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज कर चुका है। जनवरी से दिसम्बर 22 तक के आँकड़ों में कम्पनी का उत्पादन गत वर्ष से 14.8 मिलियन टन अधिक रहा।
वहीं ओव्हर बर्डन रिमूवल में एसईसीएल ने रिकार्ड 33.08 प्रतिशत वृद्धि (जन-दिसं) दर्ज की है। एक विशेष प्रयास में एसईसीएल ने एमडीओ मोड पर 3 खदानों के संचालन के लिए एलओए जारी कर दिया है। इसमें से छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में स्थित केतकी यूजी खदान, कोल इंडिया की एमडीओ मोड पर कोयला उत्पादन शुरू करने वाली पहली अण्डरग्राऊण्ड बनी। कंपनी द्वारा 4 बंद/परित्यक्त खदानों को रेवेन्यू शेयरिंग माडल पर संचालन के लिए भी प्रक्रिया जारी है वहीं मध्यप्रदेश के अमरकंटक अंतर्गत चचाई में एसईसीएल के विद्युत संयंत्र की स्थापना की दिशा में भी पहल की गयी है।
इसे भी पढ़ें : NTPC सीपत, कोरबा संयंत्र लगा रहे राख का ढेर, उपयोगिता में पिछड़े
एसईसीएल ने जनवरी से दिसंबर की अवधि में 647 भूमि अधिग्रहण के प्रकरणों में रोजगार स्वीकृत किया है जो कि कम्पनी की स्थापना से किसी भी एक वर्ष में सर्वाधिक रोजगार की स्वीकृति है। इसका सकारात्मक परिणाम कम्पनी की मेगा परियोजनाओं में भूमि अधिग्रहण में देखने में मिला है।
इसके पूर्व अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ. प्रेम सागर मिश्रा के साथ चेयरमैन कोल इंडिया प्रमोद अग्रवाल के एसईसीएल मुख्यालय पहुंचने पर निदेशक (वित्त) जी. श्रीनिवासन, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एस.एन. कापरी, निदेशक (कार्मिक) देबाशीष आचार्या ने पुष्पगुच्छ देकर आत्मीय स्वागत किया। चेयरमैन कोलइण्डिया के साथ उनके तकनीकी सचिव एम.के. सिंह ईडी (समन्वय) कोल इंडिया कोलकाता भी उपस्थित रहे।