बिलासपुर, 20 जुलाई। बुधवार को कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने एसईसीएल की दो बड़ी मेगा परियोजनाओं का निरीक्षण किया। वे सुबह मुख्यालय बिलासपुर से गेवरा हाउस पहुंचे जहां महाप्रबंधक व कोर टीम के साथ चर्चा उपरांत माइन के निरीक्षण पहुंचे।
श्री अग्रवाल ने माइन के अलग- अलग पैचों में चल रही उत्पादन गतिविधियों का अवलोकन किया तथा आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय ओबी निष्कासन का भी निरीक्षण किया। माइन निरीक्षण के दौरान अमगाव, नराइबोध आदि गांवों से सटे खदान के विस्तार से जुड़े बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
गेवरा परियोजना के निरीक्षण उपरांत कोल इंडिया चेयरमैन दीपका व्यू प्वाइंट से खदान की गतिविधियों का जायजा लिया। उन्होंने परियोजना के विस्तार से संबंधित बिंदुओं का भी स्वंय अवलोकन किया।
चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने पॉवर सेक्टर को प्राथमिकता के आधार पर कोयला डिस्पैच करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने सीपत एनटीपीसी संयंत्र को हो रही आपूर्ति की भी जानकारी ली।
श्री अग्रवाल ने मेगा परियोजनाओं के कार्य निष्पादन पर चर्चा करते हुए कहा कि ये परियोजनाएं कोल इंडिया ही नहीं बल्कि देश के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कोयले की क़ीमतों में वृद्धि के मद्देनज़र हम सबका यह दायित्व है कि अधिकाधिक उत्पादन कर देश की अर्थव्यवस्था को मज़बूत बनायें।
चेयरमैन के साथ दौरे में सीएमडी एसईसीएल डॉ प्रेम सागर मिश्रा, निदेशक तकनीकी संचालन मनोज कुमार प्रसाद, निदेशक तकनीकी योजना परियोजना एसके पाल एरिया महाप्रबंधक एसके मोहंती, रंजन प्रसाद साह एरिया कोर टीम के अधिकारी आदि उपस्थित थे।
राज्य शासन के साथ समन्वय बैठक
दोनों मेगा परियोजनाओं के निरीक्षण के उपरांत गेवरा हाउस में भोजन सह चर्चा का कार्यक्रम हुआ। इसके बाद श्री अग्रवाल राज्य शासन के साथ आयोजित समन्वय बैठक हेतु बिलासपुर रवाना हुए।
कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …