कोलकाता, 25 मार्च। कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) ने 21 मार्च को एपेक्स कमेटी के साथ वर्चुअल बैठक कर कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड (Dress Code) लागू करने सहमति बनाई थी। इस दौरान वर्दी का रंग सहित अन्य बातों के निर्धारण के लिए एक समिति का गठन किए जाने का निर्णय लिया गया था।
इसे भी पढ़ें : कोल अफसरों के पे- अपग्रेडेशन का मामला सुलझने की ओर, MoC ने दिए संकेत
इधर, सीआईएल प्रबंधन ने समिति का गठन कर दिया है। इस कमेटी में प्रबंधन और यूनियन के प्रतिनिधि सम्मिलित किए गए हैं।
इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया बदलाव की ओर, कार्मिक शब्द किया खत्म, अब कहलाएगा HR
प्रबंधन प्रतिनिधि :
- केशव राव, निदेशक (मानव संसाधन), एमसीएल
- डॉ. हेमंत शरद पांडे, निदेशक (मानव संसाधन), डब्ल्यूसीएल
- ई. कार्तिकेयन, जीएम (एस एंड आर), सीआईएल
- एसके मैमुद अली, जीएम (एमएम), सीआईएल
- सुश्री रोंटी बसु, जीएम (वित्त), एसईसीएल
- गौतम बनर्जी, जीएम (एचआर)-आईआर, सीआईएल-समन्वयक
यूनियन प्रतिनिधि :
- सुजीत सिंह (बीएमएस)
- रंजन बेहरा (बीएमएस)
- विनय सिंह (एचएमएस)
- अजय कुमार (एआईटीयूसी)
- मंतोष ताये (सीआईटीयू)
समिति अपने गठन के 15 दिनों के भीतर सीआईएल के निदेशक (मानव संसाधन) को अपनी सिफारिशें सौंपेगी।