CIL Head Office
CIL Head Office

कोलकाता, 08 जून। कोल इंडिया लिमिटेड प्रबंधन ने कोयला कामगारों के 11वें वेतन समझौते के लिए गठित जेबीसीसीआई की पांचवी बैठक की सूचना जारी कर दी है।

यह बैठक चार जुलाई को प्रात : 11 बजे से कोलकाता स्थित सीआईएल मुख्यालय में होगी।

इसे भी पढ़ें : यहां कोल क्राइसिस : कैप्टिव बिजली संयंत्रों को 39.74 फीसदी कम कोयला मिला, सीमेंट व स्पंज क्षेत्र को की जाने वाली आपूर्ति में भी कटौती

यहां बताना होगा कि जेबीसीसीआई की अब तक चार बैठकें हो चुकी हैं। इन बैठकों में मिनिमम गारंटी बेनिफिट एमजीबी को लेकर बात आगे नहीं बढ़ सकी है।

जेबीसीसीआई की पहली बैठक 17 जुलाई, 2021 को हुई थी। द्वितीय बैठक 15 नवम्बर और तृतीय, चौथी बैठक क्रमशः 16 फरवरी, 22 अप्रेल, 2022 को हुई। पांचवी बैठक जून में आयोजित किए जाने को लेकर सहमति बनी थी, लेकिन बैठक जुलाई में होने जा रही है।

इसे भी पढ़ें : RBI ने फिर बढ़ाई रेपो दर : हर तरह का कर्ज होगा महंगा, ईएमआई बढ़ेगी

चौथी बैठक में प्रबंधन ने महज तीन फीसदी एमजीबी का प्रस्ताव रखा था। इस प्रस्ताव पर यूनियन के सदस्य भड़क उठे थे। यूनियन ने चार्टर ऑफ डिमांड में 50 प्रतिषत एमजीबी मांगा है। 10वें वेतन समझौते में 20 फीसदी एमजीबी मिला था। यूनियन के ज्यादातर नेताओं का कहना है कि वेतन समझौता सम्मानजनक तरीके से ही होगा।

बहरहाल बेहतर वित्तीय नतीजे आने के बाद सीआईएल प्रबंधन जेबीसीसीआई की 5वीं बैठक में एमजीबी को लेकर क्या ऑफर लेकर आता है, यह देखना होगा।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

 

  • Website Designing