कोलकाता, 10 अगस्त। कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के निदेशक (तकनीकी) बी वीरा रेड्डी को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स), धनबाद, झारखंड द्वारा डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (Doctor of Philosophy) की उपाधि से सम्मानित किया गया है।
श्री रेड्डी को उनकी थीसिस के आधार पर पीएचडी डिग्री से सम्मानित किया गया, जिसका शीर्षक था, “गोदावरी वैली कोलफील्ड के लॉन्गवॉल पैनल में स्ट्रैट व्यवहार को प्रभावित करने वाले भू-तकनीकी कारकों का अध्ययन“ (Study of Geotechnical factors influencing strata behaviour in Longwall panels of Godavari Valley Coalfield)।
कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …