रांची (IP News). मंगलवार को रांची स्थित सीसीएल मुख्यालय में कोल इंडिया लिमिटेड के निदेशक (कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध) विनय रंजन के साथ यूनियन की परिचयात्मक बैठक हुई। इस बैठक में बीएमएस, एचएमएस, सीटू, एटक के आमंत्रित नेता शामिल हुए।
बैठक में बोनस पर कोई निर्णय नहीं हुआ है। बोनस पर चर्चा करने पृथक से बैठक आयोजित की जाएगी। जेबीसीसीआई- 11 की दूसरी बैठक सितम्बर के पहले सप्ताह में आयोजित की जाए, इस पर चर्चा हुई है। सभी यूनियन ने अपने स्तर पर कई मुद्दो को निदेशक के समक्ष रखा।
इधर, बीएमएस के नेताओं ने बैठक के दौरान निम्न मुद्दे उठाए :
- जेबीसीसीआई- 11 की बैठक सितंबर के प्रथम सप्ताह में हो।
- सेवानिवृत्त कामगारों को उसी दिन सीएमपीएफ, ग्रैज्यूटी का भुगतान हो।
- सेवानिवृत्त कामगारों की पेंषन बढ़ाई जाए।
- सीपीआरएमएस स्किम को कैशलेस कर 8 लाख रुपए की सीमा को बढ़ाया जाए औश्र कंपनी अस्पताल में इलाज करने वाले सेवानिवृत्त कामगारों को बिल का भुगतान किया जाए।
- अनाधिकृत कब्जा आवास को खाली कर कामगारों को आबंटित किया जाए।
- ठेका मजदूरों को हाईपावर कमेटी के अनुसार वेतन भुगतान होना चाहिए। बोनस, मेडिकल सुविधा, सामाजिक सुरक्षा भी मिले।
- माइनिंग सरदार की भर्ती में कंपनी के कर्मचारियों को प्राथमिकता देना तथा उम्र की सीमा को 5 साल बढ़ाना चाहिए।
- दिनांक 1/1/2017 से ग्रैज्यूटी की सीमा 20 लाख किया जाए।
- मेडिकल अटेंडेंट रूल में यथाशीघ्र संशोधन किया जाए।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …