नई दिल्ली, 03 अप्रेल। कोल इंडिया (CIL) एवं अनुषांगिक कंपनियों के अधिकारी, कर्मचारियों का ड्रेस कोड (Dress Code) निर्धारित किए जाने गठित कमेटी की बैठक नई दिल्ली में आयोजित हुई।
बैठक के दौरान वर्दी का रंग इत्यादि प्रस्तावित किया गया। इस पर चर्चा हुई कि जनरल अस्सिटेंड से सीआईएल के चेयरमैन तक का ड्रेस का रंग और क्वालिटी एक जैसी हो।
ऐसा हो सकता है ड्रेस
पुरुष अधिकारी, कर्मचारी के लिए नेवी ब्लू पेंट, स्काई ब्लू शर्ट, महिला अधिकारी, कर्मचारी के लिए मेरून कलर की कुंर्ती, ब्लैक सलवार और दुपट्टा, साड़ी का मेरून बैक ग्राउंड बार्डर सहित, ब्लाउज ब्लैक प्रस्तावित किया गया है।
बैठक में इन बिन्दुओं पर भी चर्चा
- ठेका श्रमिकां पर भी ड्रेस कोड लागू हो, इसके लिए निविदा की शर्तों में ही प्रावधान किया जाएगा।
- ड्रेस के लिए अग्रिम राशि उपलब्ध कराई जानी चाहिए। बाद में अधिकारी, कर्मी ड्रेस खरीद कर उसका बिल प्रस्तुत करें।
- प्रबंधन द्वारा कपड़े की खरीदारी न हो, अन्यथा क्वालिटी मेंटेन करना मुस्किल होगा।
- वर्दी के लिए वासिंग एलाउंस का भी प्रावधान हो।
- ड्रेस का कपड़ा या रेडिमेड जैसा चाहे खरीद सकते है। कुछ खास कंपनी फेब्रिक का ही कपड़ा लेना होगा, जैसे रेमंड, रामराज कॉटन, अरविंद लिमिटेड, लुईस फिलिप, वर्दमान टेक्सटाइल, ब्लैक बेरी, विस्पन इंडिया, ट्रिडेंट ग्रुप आदि।
- दो सेट ड्रेस जूते मोजे के साथ, महिलाओं के लिए साड़ी या सूट व सेंडिल आदि के लिए रु. 10,500 रुपए साल में एक बार, वासिंग एलाउंस 185 रुपए प्रति माह की बात प्रबंधन द्वारा कही गई है।
अगली बैठक में लगेगी मुहर
कमेटी की अगली बैठक 7 अप्रेल को कोलकाता में प्रस्तावित है। उक्त बैठक में ड्रेस कोड का ड्राफ्ट फाइनल होकर बोर्ड में निर्णय के लिए भेजा जाएगा। कमेटी की पहली बैठक में एमसीएल के निदेशक (एचआर) केशव राव, निदेशक (एचआर) डब्ल्यूसीएल शरद पांडे, सीआईएल जीएम (एस एंड आर) कार्तिकयन, सीआईएल जीएम (एम एंड एम) मेमूद अली, जीएम वित्त एसईसीएल रोनटी बसु, गोउम बनर्जी, जीएम एचआर सीआईएल सहित यूनियन प्रतिनिधि के तौर पर सुजीत सिंह, रंजन बेहरा (बीएमएस), विनय सिंह (एचएमएस), अजय कुमार (एटक) मंतोष ताये (सीटू) उपस्थित रहे।
साभार : COAL NEWS NETWORK