कोल इण्डिया मुख्यालय कोलकाता में आयोजित 47वें स्थापना दिवस पुरस्कारों में एसईसीएल को पुर्नस्थापन एवं पुर्नवास (आर एण्ड आर) में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया स्थापना दिवस पर WCL को सात पुरस्कारों से नवाजा गया, यह पूरी टीम की उपलब्धि : CMD मनोज कुमार
यह अवार्ड कम्पनी द्वारा परियोजनाओं में भूविस्थापितों के बसाहट, रोजगार व सामाजिक लाभ की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य के लिए दिया गया है। इस अवसर पर केन्द्रीय कोयला मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी, केन्द्रीय कोयला राज्य मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे, कोयला सचिव अनिल कुमार जैन, चेयरमैन कोल इण्डिया प्रमोद कुमार अग्रवाल की उपस्थिति रही।
रायगढ़ जीएम मिश्रा को बेस्ट एरिया जनरल मैनेजर का अवार्ड
इस अवसर पर कम्पनी के रायगढ़ क्षेत्र के महाप्रबंधक् संजय मिश्रा को क्षेत्र के उत्कृट कोल इण्डिया स्थापना दिवस प्रदर्शन के लिए बेस्ट एरिया जनरल मैनेजर का अवार्ड प्रदान किया गया है। विदित हो कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में एसईसीएल रायगढ़ क्षेत्र में निर्धारित लक्ष्य से अधिक कोयला उत्पादन व डिस्पैच किया था तथा वित्तीय मानकों पर क्षेत्र ने 200 करोड़ से अधिक का मुनाफा दर्ज किया था। वित्तीय वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में भी ओबी निष्कासन, उत्पादन व ऑफटेक में रायगढ़ क्षेत्र ने पिछले वर्ष की तुलना में वृद्धि दर्ज की है। संजय मिश्रा को गत सप्ताह कुसमुण्डा मेगा परियोजना के क्षेत्रीय महाप्रबंधक का प्रभार दिया गया है। उन्होंने डब्ल्यूसीएल, ईसीएल तथा एनसीएल में महत्वपूर्ण अण्डरग्राऊण्ड व ओपनकास्ट परियोजनाओं में काम किया है।
इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया लिमिटेड – 1 नवम्बर स्थापना दिवस : मात्र 79 मिलियन टन से उत्पादन शुरू कर विश्व की सबसे बड़ी कोयला कंपनी बनने का सफर
कापरी को बेस्ट एचओडी का अवार्ड
एस.एन. कापरी महाप्रबंधक (उत्पादन) को बेस्ट एचओडी अवार्ड- कोल इण्डिया स्थापना दिवस पुरस्कारों में एसईसीएल के महाप्रबंधक (उत्पादन) एस.एन. कापरी को बेस्ट एचओडी का अवार्ड दिया गया है। वर्तमान में वे एसईसीएल बैकुण्ठपुर एरिया जीएम के पद पर हैं। उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत 1987 में हसदेव क्षेत्र से की थी। ज्ञात हो कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में एसईसीएल ने लगातार तीसरे वर्ष 150 मिलियन टन से अधिक कोयला उत्पादन का कीर्तिमान बनाया है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …