CIL Head Office
CIL Head Office

नई दिल्ली, 27 जुलाई। कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) एवं अनुषांगिक कंपनियों में इंटर्नशिप करने वालों के मानदेय में वृद्धि की गई है।

कोल इंडिया ने चार्टर अकाउंटेंट एवं कंपनी सेक्रेट्री में पहले वर्ष पास करने वालों के लिए इंटर्नशिप नियम में बदलाव किया है। मानदेय राशि को भी बढ़ाया गया है। यह राशि अब 22 हजार रुपए प्रतिमाह कर दी गई है। इंटर्नशिप का समय 15 महीने निर्धारित हुआ है।

बताया गया है कि कोल इंडिया एवं इसकी अनुषंगी कंपनियों में इंटर्नशिप के लिए 126 लोगों को मौका मिलेगा। इसमें आरक्षण रोस्टर भी लागू होगा। कोल इंडिया ने हाल के दिनों में अपने कई पुराने नियमों में बदलाव किया है। संशोधित कर इसे आसान बनाया गया है। अधिकारियों के साथ-साथ कर्मचारियों के आश्रितों को भी नौकरी में राहत दी गई है।

  • Website Designing