वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) में दिनांक 03 से 07 फरवरी, 2025 तक खेले गए “कोल इंडिया अंतर कंपनी क्रिकेट टूर्नामेंट 2024-25” में BCCL की टीम विजेता तथा WCL की टीम उप-विजेता रही। टूर्नामेंट के फाइनल मैच में BCCL की टीम ने WCL की टीम को हराकर यह जीत हासिल की।
फाइनल मैच में BCCL ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 157 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए WCL ने 19.1 ओवर में 141 रन हासिल किए। BCCL टीम के श्री अभिनंदन कुमार को “मैन ऑफ द मैच” चुना गया। WCL टीम के श्री सुल्तान अहमद को “सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज” तथा BCCL टीम के श्री सचिन तिवारी को “सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज” का पुरस्कार दिया गया। BCCL टीम के श्री सिद्धार्थ सुमन को “मैन ऑफ द टूर्नामेंट” घोषित किया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में WCL के निदेशक तकनीकी (संचालन) श्री अनिल कुमार सिंह उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में निदेशक (वित्त) श्री बिक्रम घोष, निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) श्री आनंदजी प्रसाद एवं निदेशक (कार्मिक) डॉ. हेमंत पांडे उपस्थित थे।
समारोह में स्वागत उद्बोधन निदेशक (कार्मिक) डॉ. हेमंत पांडे ने प्रस्तुत किया। उन्होंने सभी खिलाडियों को अपनी शुभकामनाएँ देते हुए आगे भी अच्छे खेल प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। अध्यक्षीय भाषण में निदेशक तकनीकी (संचालन) श्री अनिल कुमार सिंह ने WCL की उत्कृष्ट खेल संस्कृति के विषय में विस्तार से बात करते हुए विजेता टीम को बधाई तथा उपविजेता टीम को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। समारोह में संचालन समिति एवं कल्याण मंडल के सदस्यों सहित ट्रेड युनियन के सदस्य तथा वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।