एनसीएल की ककरी परियोजना में कोल इण्डिया अंतर कंपनी कबड्डी प्रतियोगिता (Coal India Inter Company Kabaddi Competition) वर्ष 2023-24 के समापन समारोह का आयोजन एकलव्य मैदान, ककरी में किया गया। 4 अप्रैल 2024 से आयोजित इस 3 दिवसीय प्रतियोगिता में कोल इंडिया लिमिटेड की एनसीएल, एमसीएल, ईसीएल, एसईसीएल, सीसीएल, डब्लूसीएल, बीसीसीएल के साथ सिंगरैनी स्थित एससीसीएल की टीमों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता के अंतिम दिन शनिवार को कोल इंडिया की विभिन्न अनुषंगी कंपनियों के बीच दो सेमी फाइनल एवम् फाइनल मैच खेले गए। प्रतियोगिता का रोमांचक फाइनल मैच डब्लूसीएल तथा एनसीएल के बीच खेल गया जिसमें डब्लूसीएल की टीम ने एनसीएल की टीम को हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया।
प्रतियोगिता के समापन समारोह के दौरान निदेशक (कार्मिक) श्री मनीष कुमार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे । साथ ही निदेशक तकनीकी /संचालन श्री जितेन्द्र मलिक , कोल इंडिया कल्याण समिति सदस्य (सीटू) श्री पी एस पांडेय, जेसीसी सदस्य सीएमएस श्री अजय कुमार, जेसीसी सदस्य आरसीएसस श्री बी एस बिष्ट, जेसीसी सदस्य बीएमएस श्री अरुण कुमार दुबे, जेसीसी सदस्य एचएमएस श्री अशोक कुमार पांडेय, सीएमओएआइ के महासचिव श्री सर्वेश सिंह, महाप्रबंधक ककरी श्री नलिन कुमार ख़ुल्बे, महाप्रबंधक(कार्मिक) श्री शफ़दर खान बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे । साथ ही एनसीएल स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सदस्य, ककरी क्षेत्र के विभागाध्यक्ष ,स्थानीय श्रम संघ प्रतिनिधि व अन्य कर्मियों के साथ स्थानीय जनमानस भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट खेल के प्रदर्शन के लिए बेस्ट कैचर का पुरस्कार डब्लूसीएल के शुभम गैंगे, बेस्ट रेडर एनसीएल के हर्ष शर्मा और आलराउंडर का पुरस्कार डब्लूसीएल के विशाल भोंगड़े को मिला l प्रतियोगिता के दौरान कुल 15 मैच खेले गये l