कोलकाता, 24 मार्च। कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) प्रबंधन ने कार्मिक विभाग के पदों के पदनाम में बदलाव कर इसे मानव संसाधन (HR) कर दिया है।
इसे भी पढ़ें : कमॅर्शियल माइनिंग : 11वें दौर में 12 खदानों की हुई नीलामी, इन कंपनियों हाथ लगे कोल ब्लॉक्स
सीआईएल प्रबंधन द्वारा जारी कार्यालय ज्ञापन के अनुसार निदेशक मंडल द्वारा कार्मिक विभाग के अधिकारियों के पदनाम में बदलाव किया गया है। सीआईएल के निदेशक (कार्मिक) का पद अब निदेशक (मानव संसाधन) हो गया है।
नए पदनाम के साथ की डा. विनय रंजन ने बदलाव वाला कार्यालय ज्ञापन (21 मार्च, 2025) जारी किया है। इस विभाग से जुड़े सभी अधिकारी अब कार्मिक के स्थान पर मानव संसाधन यानी एचआर लिखेंगे।
इसके पहले सीआईएल प्रबंधन ने जनरल मजदूर का पदनाम बदलकर जनरल असिस्टेंट कर किया था।
इसे भी पढ़ें : WCL कोल इंडिया की पहली कंपनी बनी जिसने नीलामी से कोल माइंस हासिल किया
कोल इंडिया प्रबंधन ने कहा कि, कार्मिक प्रबंधन से मानव संसाधन (एचआर) में बदलाव केवल नौकरी के शीर्षक बदलने के बारे में नहीं है। यह भूमिका को और अधिक रणनीतिक, कर्मचारी- केंद्रित और व्यवसाय- उन्मुख बनाने के बारे में है।