नई दिल्ली, 02 मार्च। वित्तीय वर्ष को खत्म होने में एक माह शेष रह गए हैं। इधर, कोल इंडिया (CIL) प्रबंधन कोयला उत्पाद (Coal Production) के लक्ष्य तक पहुंचने की जद्दोजहद कर रहा है। अप्रेल 2024 से फरवरी 2025 तक कंपनी ने 697.99 मिलियन टन (MT) उत्पादन दर्ज किया है। जबकि टारगेट 838 मिलियन टन का है।
इसे भी पढ़ें : NCL गृहणियों को बना रहा प्राथमिक उपचारकर्ता, जून तक 8,000 से अधिक हो जाएंगी तैयार
सीआईएल को सालाना लक्ष्य तक पहुंचने के लिए 140.01 मिलियन टन कोयला उत्पादन करना होगा, लेकिन इस लक्ष्य तक पहुंचना मुश्किल दिख रहा है। माना जा रहा है कि कंपनी 775 मिलियन टन तक के आंकड़े तक ही पहुंच सकती है। सीआईएल प्रबंधन का पूरा जोर अनुषांगिक कंपनियों के उत्पादन में तेजी लाने की ओर रहेगा।
इसे भी पढ़ें : मेडिकल अनफिट : अब कोयला कामगारों के सदस्यों ने संभाला मोर्चा, 28 मार्च को दिल्ली में देंगे धरना
सीआईएल का कोल डिस्पैच अप्रेल 2024 से फरवरी 2025 तक की स्थिति में 690.4 मिलियन टन तक पहुंचा है। कोल डिस्पैच के टारगेट 838 मिलियन टन तक पहुंचा मुश्किल दिख रहा है।
अनुषांगिक कंपनीवार कोयला उत्पादन (अप्रेल 2024 से फरवरी 2025 तक) :
- बीसीसीएल : 36.3 MT
- सीसीएल : 76.21 MT
- ईसीएल : 45.19 MT
- एमसीएल : 2023.74 MT
- एनसीएल : 128.49 MT
- एसईसीएल : 147.23 MT
- डब्ल्यूसीएल : 60.63 MT