कोल इंडिया आईटीआई एम्प्लाइज एसोसिएशन, कंपनीवार प्रभारियों की नियुक्ति

कोल इंडिया आईटीआई एम्प्लाइज एसोसिएशन द्वारा अनुषांगिक कंपनीवार प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। एसोसिएशन के केन्द्रीय महामंत्री बीके पटेल ने जोनवार प्रभारियों की नियुक्ति की सूची जारी की :

सिंगरौली, 28 मई। कोल इंडिया आईटीआई एम्प्लाइज एसोसिएशन द्वारा अनुषांगिक कंपनीवार प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। एसोसिएशन के केन्द्रीय महामंत्री बीके पटेल ने जोनवार प्रभारियों की नियुक्ति की सूची जारी की :

इसे भी पढ़ें : BCCL ही नहीं CIL की ये तीन कंपनियों को भी बेचने का नीति आयोग ने दिया है प्रस्ताव!

  • रामप्रकाश – एसईसीएल जोन
  • रविकांत विश्वकर्मा- डब्ल्सूसीएल जोन
  • समीर कुमार सिंह- एमसीएल जोन
  • पंकज राय- सीसीएल जोन
  • प्रफुल्ल चन्द्र दास- बीसीसीएल जोन
  • मूलशंकर- ईसीएल जोन
  • अमित कुमार पाण्डेय- एनसीएल जोन

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …