नई दिल्ली, 01 अगस्त। चालू वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही के पहले माह (जुलाई) में कोल इंडिया (CIL) ने 47.33 मिलियन टन (MT) कोयला उत्पादन किया है। सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (SCCL) ने 3.29 तथा कैप्टिव मांइस ने 9.65 मिलियन टन कोयला उत्पादन दर्ज किया है।
इसे भी पढ़ें : BCCL : श्रीनगर में हुई बोर्ड मीटिंग, कंपनी को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने पर जोर, पहली तिमाही में इतना हुआ मुनाफा
कोल इंडिया ने जुलाई में 54.45 मिलियन टन कोल डिस्पैच किया। चालू वित्तीय वर्ष के पहले चार माह में 231.97 मिलियन टन कोयला प्रेषण किया गया है।
देखें जुलाई में कंपनीवार कोयला उत्पादन और डिस्पैच (आंकड़े MT में) :
कंपनी उत्पादन डिस्पैच
ECL 2.52 2.85
BCCL 2.92 3.00
CCL 5.56 6.31
NCL 10.95 11.71
WCL 1.65 2.55
SECL 9.13 11.76
MCL 14.58 16.26
NEC 0.02 0.02
SCCL 3.29 3.36
Captive 9.65 10.54
कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …