नई दिल्ली, 02फरवरी। कोल इंडिया लिमिटेड प्रबंधन ने जेबीसीसीआई – XI की तृतीय बैठक की सूचना जारी कर दी है। बैठक 16 फरवरी , 2022 को दोपहर 3 बजे नई दिल्ली में आयोजित होगी। 16 फरवरी को ही सीआईएल की स्टैंडिंग कमेटी ऑन सेफ्टी की मीटिंग होनी है।
इसे भी पढ़ें : ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने क्लर्क के 195 पदों के लिए निकाली भर्ती
जेबीसीसीआई की तृतीय बैठक जनवरी में प्रस्तावित थी, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से प्रबंधन बैठक का आयोजन करने से इनकार कर दिया था। इधर, बैठक आयोजित किए जाने को लेकर श्रमिक संगठनों ने दबाव बनाना शुरू कर दिया था। इसके बाद प्रबंधन ने बैठक के लिए सूचना जारी की।
इसे भी पढ़ें : केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते कैलकुलेशन का श्रम मंत्रालय ने निकाला नया तरीका
यहां बताना होगा कि कोयला कामगारों का वेतन समझौता के लिए गठित ज्वाइंट बाइपराइट कमेटी ऑफ कोल इंडस्ट्रीज – XI (जेबीसीसीआई) की पहली बैठक 17 जुलाई को हुई थी, लेकिन इस बैठक में वेतन समझौते को लेकर किसी प्रकार की कोई चर्चा नहीं हो सकी थी। 15 नवम्बर हो आयोजित हुई द्वितीय बैठक में भी वेतन समझौते को लेकर सार्थक चर्चा की शुरुआत नहीं हो सकी थी। इसी बैठक में जनवरी में तृतीय मीटिंग प्रस्तावित की गई थी।