कोलकाता। कोल इंडिया लिमिटेड प्रबंधन ने नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट- XI के लिए गठित जेबीसीसीआई की पहली बैठक का विवरण जारी किया है।

यह बैठक 17 जुलाई को कोलकाता स्थित सीआईएल मुख्यालय में आयोजित हुई थी। प्रथम बैठक में चार्टर ऑफ डिमांड पर चर्चा नहीं हुई थी। इसमें दूसरे मुद्दों का उठाया गया था।

इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया के 9.2 % शेयर पर विदेशी पार्टियों का कब्जा, एनटीपीसी की 51 % हिस्सेदारी ही केन्द्र के पास, देखें कंपनीवार सूची :

जेबीसीसीआई- XI की अगली बैठक सितबंर में संभावित है। माना जा रहा है नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट- XI को अंतिम रूप देने में तकरीबन एक साल का समय लग सकता है।

देखें, जेबीसीसीआई- XI की प्रथम बैठक के मिनट्स :

Final Minutes of 1st Meeting of JBCCI-XI (1)

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing