नई दिल्ली, 04 मार्च। कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) प्रबंधन ने जेबीसीसीआई- 11 की आठवीं बैठक में चर्चा और निर्णय के अधिकारिक बिंदु जारी कर दिए हैं।

इसे भी पढ़ें : कमर्शियल माइनिंग : जिंदल पॉवर लिमिटेड ने एक और कोल ब्लॉक किया हासिल, छत्तीसगढ़ में स्थित है खदान

8वीं बैठक 3 जनवरी, 2023 को आयोजित हुई थी। इसमें 11वें वेतन समझौते के तहत 19 फीसदी न्यूनतम गारंटीड लाभ (एमजीबी) पर सहमति बनी थी। फिलहाल 19 फीसदी एमजीबी का मामला लोक उद्यम विभाग (DPE) में स्वीकृति के लिए लटका हुआ है। देखें 8वीं बैठक के रिकार्ड नोट :

  • Website Designing