कोल इंडिया मैराथन (Coal India Marathon) का तीसरा संस्करण रांची, झारखंड में आयोजित हुआ। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) ने इसका आयोजन किया।

इस मेगा इवेंट में देश भर से लगभग 10,000 एथलीटों ने भाग लिया। ज्ञान बाबू ने पुरुषों की 42 किलोमीटर की फुल मैराथन जीती, जबकि सुश्री रीनू ने महिलाओं की फुल मैराथन श्रेणी में प्रथम पुरस्कार जीता। दोनों विजेताओं को 3,30,000- 3,30,000 का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। मैराथन में कुल 35 लाख रुपए के नगद पुरस्कार बंटे।

इस अवसर पर दिग्गज मुक्केबाज मैरी कॉम; सीआईएल चेयरमैन अध्यक्ष पीएम प्रसाद; निदेशक (पी एंड आईआर) विनय रंजन, निदेशक (बीडी) देबाशीष नंदा, सीवीओ ब्रजेश कुमार त्रिपाठी, सीसीएल सीएमडी एनके सिंह; ईसीएल सीएमडी सतीश झा सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही।

  • Website Designing